Connect with us

Faridabad NCR

किकबॉक्सिंग के पुरोधा संतोष कुमार अग्रवाल को कुलपति एस.के.तोमर ने किया सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 दिसंबर। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने किकबॉक्सिंग के पुरोधा एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच संतोष कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया। श्री तोमर ने ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर संस्थापक महासचिव एवं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें उज्जवल भविष्य की मंगल कामना देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के संचार क्लब टीम को दिल्ली में 1 से 5 फरवरी, 2025 तक होने वाले चतुर्थ वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए निमंत्रण भी दिया।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने सम्मान के लिए कुलपति एवं जे.सी. बोस विश्वविद्यालय परिवार का विशेष आभार व्यक्त किया। श्री अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के विद्यार्थी एवं संचार क्लब हमारे सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमारा सहयोग करते हैं। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, प्रेस रिलीज़, सोशल मीडिया प्रबंधन जैसे सभी मीडिया संबंधित कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं। जिसका श्रेय कुलपति प्रो.एस. के. तोमर एवं विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह को जाता है। उन्होंने बताया की हरियाणा में किक बॉक्सिंग खेल की शुरुआत फरीदाबाद से वर्ष 1999 में हुई। इसका प्रदेश स्तर का संगठन बनाकर की गई थी। आज राष्ट्रीय स्तर पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग संघ के रूप में स्थापित हो चुका है। यह गर्व का विषय है की हम सभी अब इसकी सफलता के 25 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रहे हैं।

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने कहा कि यह गर्व एवं गौरव का विषय है कि फरीदाबाद से शुरू हुई किकबॉक्सिंग वर्तमान में विश्व पटल पर फरीदाबाद सहित हरियाणा प्रदेश एवं भारत देश का नाम दुनिया में रोशन कर रहा है। डॉ. सिंह ने किकबॉक्सिंग के 25 वर्ष के रजत जयंती सफर के लिए संतोष अग्रवाल को बधाई दी। इस अवसर पर मीडिया विभाग के संचार क्लब टीम की तरफ से वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, मीडिया विद्यार्थियों में हेमंत शर्मा, धीरेन सिंह, विस्तृत गुप्ता, कृष्णा कुमार, वंदना उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com