Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उचागांव ने तीन शातिर अपराधियों रविन्द्र, सुनील और सुशील को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफतार किया।
आरोपी *रविन्द्र* को थाना SGM नगर में दर्ज मुकदमा नंबर 325, धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना आदर्श नगर में दर्ज मुकदमा नंबर 262, धारा 379 IPC, थाना सेंट्रल में दर्ज मुकदमा दर्ज नंबर 300, धारा 379 IPC तथा थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज मुकदमा नंबर 336 धारा 379 IPC के तहत दशहरा ग्राउंड NIT गिरफ्तार किया गया और उपरोक्त मुकदमों में आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा रौंद, 1 स्कूटी, 1 पल्सर और 1 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई।
आरोपी *सुनील उर्फ़ नेपाली* को थाना सिटी बल्लबगढ़ में दर्ज मुकदमा नंबर 478, धारा 379 IPC, थाना SGM नगर में मुकदमा नंबर 290, धारा 379 IPC के तहत अनाज मंडी बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया गया और उपरोक्त मुकदमों में आरोपी के कब्जे से 2 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई।
आरोपी *सुशील* को थाना मुजेसर में दर्ज मुकदमा नंबर 509, धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत गौंची से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद बरामद की गई।
आरोपी *रविन्द्र पुत्र राधा चरण* गांव ढीग, बल्लभगढ का रहने वाला है। आरोपी चोरी करने का आदि है और चोरी के 6 मुकदमों में जेल जा चुका है जिनका विवरण निम्न प्रकार है:-
1. मुकदमा नंबर 448, दिनांक 12 नवम्बर 2017, धारा 379 IPC, थाना ओल्ड फरीदाबाद
2. मुकदमा नंबर 144, दिनांक 30 मार्च 2013, धारा 379,411 IPC, थाना सदर बल्लबगढ़
3. मुकदमा नंबर 312, दिनांक 20 मार्च 2018, धारा 379 IPC, थाना सिटी बल्लबगढ़
4. मुकदमा नंबर 540, दिनांक 04 नवम्बर 2018, धारा 379 IPC, थाना सदर बल्लबगढ़
5. मुकदमा नंबर 341, दिनांक 10 जुलाई 2018, धारा 379 IPC, थाना सदर बल्लबगढ़
6. मुकदमा नंबर 655, दिनांक 23 सितम्बर 2016, धारा 379 IPC, थाना सेन्ट्रल
आरोपी *सुनील उर्फ नेपाली पुत्र सन्दरा* कलन्दर कालोनी बल्लभगढ का रहने वाला है जोकि लोकडाउन में काम न मिलने की वजह से चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था।
आरोपी *सुशील पुत्र मनोज* गांव फुकराहा थाना मेजरगंज जिला सीमामंढी बिहार का रहने वाला है जो फ़िलहाल जीवन नगर गौच्छी फरीदाबाद में रह रहा था। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह शोंकिया तोर पर कट्टा अपने पास रखता था।
आरोपी को कब्जे से 2 देशी कट्टे व चोरी की 4 बाईक और 1 स्कूटी बरामद कर आज अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है।