Faridabad NCR
गुरू नानक देव जी का जीवन लोगों की सेवा के प्रति समर्पित था : राजन मुथरेजा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गुरू नानक देव जी के पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया। एनएच-5 के मूगंफली चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने इस नगर कीर्तन में शामिल होकर पंज प्यारो की अगुवाई कर रहे निशान साहिब पर माथा टेका। इसके पश्चात उन्होनें पंज प्यारो को फूलों की माला और सिरोपा पहनकार उनसे आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा कि यह पर्व समाज की एकता एवं समानता का प्रतीक है। गुरू नानक देव जी को महान संत बताते हुए उन्होनें कहा कि उनकी समस्त जीवन लोगों की सेवा के प्रति समर्पित था और उन्होनें धर्म,एवं रंग भेद के बिना गरीबों के हितों के लिए कार्य किया। गुरू नानक देव जी का संबध किसी समुदाय विशेष के लिए नहीं था ब्लकि वे समाज के हर वर्ग से संबधित थे। प्रेम,शांति,समानता और आपसी भाईचारे का उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। राजन मुथरेजा ने लोगों से आग्रह किया कि वे गुरू नानक देव जी द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें ताकि विश्वभर में एकता एवं सौहार्द की भावना को और मजबूत किया जा सके। उन्होनें कहा कि गुरू नानक देव जी का प्रकाशोत्सव जात-पात व धर्म मजबह से ऊपर उठकर आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।
