Faridabad NCR
जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी प्राथमिकता : उपायुक्त

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 मई। हरियाणा सरकार की पहल पर प्रदेशभर में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अभियान के तहत वीरवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने की। सप्ताह में दो दिन लगने वाले समाधान शिविर में हर वर्ग के व्यक्ति अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं जिनका समय से निदान भी कर दिया जाता है।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर में डीसी विक्रम सिंह ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। यह शिविर मुख्यमंत्री की “जन-सेवा, समर्पण और समाधान” की सोच को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे है। शिविर में जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपने-अपने मुद्दों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। डीसी विक्रम सिंह ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक नागरिक की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर ही कई मामलों में समाधान की दिशा में कदम उठाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान शिविर का उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच प्रत्यक्ष संवाद को सशक्त बनाना है, ताकि शिकायतों का निस्तारण तेज़ी से किया जा सके। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाधान शिविर में प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं। इसके निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व टीम शिविर में तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रही हैं।
समाधान शिविर में सीटीएम अंकित कुमार, एसीपी विनोद कुमार सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।