Faridabad NCR
जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 जनवरी। ठण्ड के बढ़ते सितम को देखते हुए औद्योगिक नगरी फरीदाबाद शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने आज माता चौक पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता श्याम सुन्दर कपूर ने कहा कि फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है प्रत्येक समाजसेवियों को चाहिए कि वह अपने घरों के आसपास रह रहे जरूरतमंदों का ख्याल रखना रखें। उन्हें जरूरत के हिसाब से सामान भेंट करें।
इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. पुनीता हसीजा ने कहा कि धन-दौलत से सम्पन्न लोगों को सर्दियों में गर्म कपड़े बांटना, सरकारी स्कूल के छात्रों को जूत-जुराब व पाठ्य सामग्री बांटना तथा जरूरतमंदों को भोजन करवाना चाहिए ताकि नर सेवा और नारायण सेवा हो सकें।
इस मौके पर वन डी संजय भाटिया, दर्शन अरोड़ा, प्रिशा, गौरीश, आरुष, भुवन चतुर्वेदी, माता चौक के यातायात इंचार्ज इन्द्रजीत, जसमेर सिंह सहित अन्य समाजसेवी शामिल रहे।