Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों को लेकर स्पष्टीकरण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों को लेकर मीडिया में अनाधिकारिक माध्यमों से प्रसारित की जा रही सूचना / समाचार को लेकर विश्वविद्यालय ने निम्न स्पष्टीकरण जारी किया हैः
प्रसारित किये जा रहे परीक्षा में दर्शाई गई डीएमसी/अंक तालिका एश्लाॅन इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग, फरीदाबाद के अंतिम वर्ष के बीबीए के छात्रों के परिणामों से संबंधित है, जिनका परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है। यह परिणाम प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट मूल्यांकन के अंकों के कारण लंबित है।
विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों के अंतिम वर्ष के बीबीए / बीसीए छात्रों के उपलब्ध अंकों को दर्ज करने के बाद, इसे परीक्षा शाखा द्वारा परिणाम के सत्यापन और घोषणा के लिए वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया था। अंकों को सत्यापित करने की प्रक्रिया के दौरान कुछ छात्रों द्वारा वेब पोर्टल पर लॉग-इन किया गया और असत्यापित और अधूरे अंकों का परिणाम डाउनलोड कर लिया गया, जिसमें सभी अंक दर्ज नहीं किए गए थे।
इस प्रकार, एश्लाॅन इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग, फरीदाबाद के बीबीए छात्रों से संबंधित ऐसे सभी अपूर्ण और असत्यापित अंक/परिणाम को अमान्य माना जाये जोकि अभी तक घोषित नहीं किये गये है। ये सभी परिणाम वेब पोर्टल पर आरएलए के रूप में दिखाये जा रहे है।
उपर्युक्त के मद्देनजर, सभी संबंधितों को सलाह दी जाती है कि एश्लाॅन इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग, फरीदाबाद के बीबीए अंतिम वर्ष के छात्रों के अमान्यता या अधूरे अंकों पर संज्ञान न लें और इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा घोषणा होने वाले परिणामों की प्रतीक्षा करें।