Connect with us

Faridabad NCR

डीपीएस, ग्रेटर फरीदाबाद में 339 विद्यार्थियों को लगाई कोरोना वैक्सीन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 अप्रैल। डीपीएस, ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-81 में सातवीं से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को कोरोना से सुरक्षा कवच देने के लिए कॉर्बेवैक्स कोरोना वैक्सीन निशुल्क लगाई गई। स्कूल में 339 विद्यार्थियों को टीकाकरण किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित किया गया। बच्चों को वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा आब्जर्वेशन में रखा गया।
15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के बाद सरकार द्वारा 12 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरु किया गया है। इसी कड़ी में स्कूल के प्रो-वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन के नेतृत्व में योग्य डॉक्टरों ने 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों का टीकाकरण किया। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन के सहयोग से वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। मौके पर ही बच्चों का वेक्सीनेशन को लेकर जहां रजिस्ट्रेशन किया गया वहीं सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के नियम का पालन करते हुए अभिभावक बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए लेकर आए। वहीं इस मौके पर बच्चों को वैक्सीन लगवाने लेकर आए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए इंतजामों को लेकर संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि वे सरकार का तथा स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने बच्चों की भी कोरोना को लेकर सुरक्षा के संदर्भ में सोच रखी और बच्चों को वैक्सीनेशन शुरु किया। वहीं बच्चे भी वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। वैक्सीन लगवाने आए बच्चों ने कहा कि अब उन्हें यह संतुष्टि रहेगी कि वे वैक्सीनेशन के बाद कोरोना से काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे। इस मौके पर स्कूल की मिडिल विंग की हैड मिस्ट्रैस संजना महाजन ने वैक्सीनेशन में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने कहा कि इस तरह के प्रयास से युवा पीढ़ी में सहानुभूति पैदा होती है और उन्होंने टीकाकरण अभियान को बड़ी सफलता दिलाने के लिए छात्रों और अभिभावकों के अथक प्रयासों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। वैक्सीनेशन के बाद स्कूल की टीम अभिभावकों और बच्चों के संपर्क में रही तथा इसकी जानकारी ली कि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com