Faridabad NCR
तिरंगा भारत के शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है: जितेन्द्र बच्चन

Noida Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सेना के सर्वोच्च सम्मान में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया। इस यात्रा का नेतृत्व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने किया। उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि तिरंगा भारत के शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है। देश की तीनों सेनाओं ने अपने पराक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोहा मनवाते हुए पाकिस्तान में बैठे तमाम आतंकियों व उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।
‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन देश की प्रतिष्ठित संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर किया है। छपरौला स्थित गिरधरपुर में आयोजित यात्रा में देशभक्ति की गीतों के साथ भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंजता रहा। यात्रा से पहले अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा और एसकेएफआई के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। एसकेएफआई के प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सेना के शौर्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सैनिकों के सर्वोच्च सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
एसकेएफआई के वरिष्ठ सदस्य शरद चन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश की सेना ने अपने शौर्य व पराक्रम का परिचय दिया है। उनके सम्मान में सभी संस्थाओं व संगठनों को तिरंगा यात्रा निकालनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारे जो जवान शहीद हुए हैं, उनको नमन! सीमावर्ती गांवों में हमारे कुछ नागरिक भी पाकिस्तानी सेना व आतंकियों के शिकार बने हैं, जिनमें बाल, युवा, वृद्ध एवं महिलाएं सभी शामिल हैं। उन सभी के प्रति हम अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”
तिरंगा यात्रा में एक तरफ जहां भारत की एकता- अखंडता की झलक दिखी, वहीं युवाओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाकर सभी में देशभक्ति का जोश जगाया। कार्यक्रम में तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार चौहान एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव पूजा चौहान, अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी श्रीवास्तव, मनोज कुमार, विनय कुलश्रेष्ठ, रितेश कुमार श्रीवास्तव, डा. बृजकिशोर कुमार, बिन्नी श्रीवास्तव, संजय लाल, राजन श्रीवास्तव, रामनरेश लाल, अंकित श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, अश्वनी कुमार, अभिनव कुमार, रीना कुलश्रेष्ठ, श्रीकांत कटियार, विनीता श्रीवास्तव, बृजेश रावत, खुशबू, अलका श्रीवास्तव, शगुन, श्रीकांत कटियार, दिवाकर सिंह, आशुतोष शुक्ला, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।