Connect with us

Faridabad NCR

पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर का हुआ समापन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 05 फरवरी। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के आदेशानुसार व जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष विक्रम सिंह तथा सचिव बिजेन्द्र सोरौत के मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर का बुधवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ ने शिरकत की।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र, सेक्टर 14, फरीदाबाद में डीएस केयर फाउंडेशन, फरीदाबाद द्वारा निर्मित रसोईघर का उदघाटनन किया गया तथा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए फल वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त परिषर में स्थित विभिन्न परियोजनाओ का दौरा किया।

इसके पश्चात जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सयुंक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर 90 तपेदिक के मरीजों को पोषाहार तथा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सोरोत के द्वारा मुख्य अतिथि तथा रोटरी क्लब सेंट्रल फरीदाबाद से आए हुए प्रतिनिधियों जगदीश सहदेव, चेयरमैन, डॉ विक्रम दुआ, अनिल राहत, नरेश वर्मा, बोधराज सिंघल, योगराज गुप्ता को धन्यवाद व्यक्त किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ मुकेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मंत्री का सपना है कि वर्ष 2025 तक भारतवर्ष को टीबी मुक्त बनाना है तथा सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को सभी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि जगदीश सहदेव, चेयरमैन रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल ने रैडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानवहित में कार्य करना आने आप में बहुत ही शकून की बात है।इस अवसर पर पुरसहोताम सैनी ,जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से आर पी हंस से दो जरुरतमन्द महिलाओ को आजीविका हेतु दो सिलाई मशीन प्रदान करवाई तथा रोटरी क्लब सेंट्रल द्वरा एक गरीब कन्या को उसके विवाह हेतु 5100 रुपये की राशि दान स्वरूप प्रदान की।

कार्यक्रम संयोजक पुरषोत्तम सैनी व मधु भाटिया ज़िला तपेदिक समन्वयक ने तपेदिक की बीमारी से बचाव के बारे में मरीजों को अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डॉ एनसी वधवा महानिदेशक, मानव रचना इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद एवं अध्यक्ष ओपी भल्ला फाउंडेशन द्वारा ने रेडक्रॉस के इस शिविर को आने वाली युवा पीढ़ी के लिए ज्ञानवर्धक बताया तथा उन्होंने यह भी आश्वाशन दिया कि मानव रचना इंस्टिट्यूट रेडक्रॉस के साथ मिलकर ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन करता रहेगा । डॉ सी पी यादव के द्वारा युवाओं को जादू का खेल दिखाया गया।

विमल खंडेलवाल भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी यूथ रेड क्रॉस सब कमेटी के सदस्य द्वारा युवाओं को रेड क्रॉस से जुड़ने की अपील की तथा मनोज बंसल, सदस्य भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ रक्तदान कमेटी के द्वारा युवाओं से रक्तदान करने की अपील की।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com