Faridabad NCR
पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने शिव नादर स्कूल, सेक्टर-81 में पुलिस की पाठशाला के अंतर्गत कार्यक्रम कर छात्रों को किया जागरुक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के नेतृत्व में शिव नादर स्कूल, सेक्टर-81, फरीदाबाद में ‘पुलिस की पाठशाला’ के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक करते हुए यातायात नियमों के महत्व और पालन के लिए प्रेरित किया।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ उन्होने ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी दी बच्चों को हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी दी गई। हिट एंड रन घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्तियों और मृतकों के परिवारों को दी जाने वाली मुआवजा राशि और उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों से अपील की गई कि वे ऐसे मामलों में जानकारी उपलब्ध करवाकर पीड़ित परिवारों की मदद करें।
विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा और यातायात पुलिस से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने विस्तृत और सरल तरीके से उत्तर दिया।
सत्र के अंत में, पुलिस उपायुक्त ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे यातायात पुलिस के एंबेसडर बनें और फरीदाबाद को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मित्रों, परिवार, और सगे-संबंधियों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।