Faridabad NCR
मकर संक्रांत पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने किया “संक्रांत का दान महादान” कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के स्पिरिचुअल क्लब ने मकर संक्रांत के पावन अवसर पर “संक्रांत का दान महादान” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज के शिक्षण और ग़ैर शिक्षण कर्मचारियों द्वारा समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या महोदया डॉ अर्चना भाटिया के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के द्वारा दान के रूप में खाद्य सामग्री और अन्य ज़रूरत की वस्तुएं वृद्ध आश्रम में ख़ुद जाकर दान की गईं। उन्होंने कहा इस दान के माध्यम से इन वृद्धजनों के जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाना है और उन्हें यह महसूस कराना है कि वे हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हमें उम्मीद है कि यह दान उनके लिए एक छोटा सा सहारा बनेगा और उनके जीवन को थोड़ा और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
दान की गई सामग्री में 165 किलो आटा, 32 किलो चीनी, 44 किलो चावल, 24 किलो दाल, 9 किलो नमक, 12 किलो गुड़, 4 किलो घी/ तेल, 5 किलो कीनू फल और अन्य सामग्री ग़ज़क, पोहा, मसाले, मूँगफली, चाय पत्ती, कम्बल, रेवड़ी, इत्यादि शामिल थीं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज ने समाज में सामाजिक सरोकार और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।इस दान कार्यक्रम का विशेष महत्व इस तथ्य में निहित है कि यह दान विशेष रूप से एक नज़दीकी एनजीओ “ताऊ-देवीलाल वृद्ध आश्रम” के लिए समर्पित किया गया है, जो फरीदाबाद NIT-2 में स्थित है।
स्पिरिचुअल क्लब संयोजिका डॉ सोनिया नरूला और आयोजन सचिव किरण कालिया ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक और गेर कर्मचारी “ताऊ देवीलाल वृद्ध आश्रम “में दान करने पहुँचे। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता डुडेजा,रचना कसाना, डॉ. निशा , मिनाक्षी कौशिक, मिनाक्षी आहुजा, अमित कुमार, विजय टीपीओ, डॉ. रश्मि, सिया, डॉ. प्रीति झा, और डॉ. ममता आदि उपस्थित रही।