Faridabad NCR
मीडिया विभाग द्वारा फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 नवंबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आज फिल्म मेकिंग विषय पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मीडिया विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण की तकनीक और रचनात्मक पहलुओं से अवगत कराना था।
विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने विशेषज्ञ वक्ताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मीडिया उद्योग में तकनीकी विशेषज्ञता के साथ-साथ रचनात्मकता और कहानी कहने की कला का ज्ञान बहुत जरूरी है। यह कार्यशाला हमारे पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री की वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार करने और न्यू सिनेमा की बारीकियों को समझने में वरदान सिद्ध होगी।
कार्यशाला के अंतर्गत लेखक एवं निर्देशक अनमोल दर्शन ने मीडिया विद्यार्थियों को स्क्रिप्ट और कहानी कहने की कला की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने सशक्त कथा और पटकथा लेखन के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला, जो किसी भी सफल फिल्म की नींव होती है।
सिनेमेटोग्राफर विकास कुमार शर्मा ने न्यू सिनेमा से संबंधित नई तकनीकों और बारीकियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कैमरा मूवमेंट, लाइटिंग और विजुअल कंपोजीशन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को गहराई से समझाया, जो आधुनिक फिल्म निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
अंतिम सत्र में मीडिया विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के अनुभवी विशेषज्ञों के साथ सीधा संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल आर्य ने धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी और प्रोडक्शन सहायक विशाल बेरवल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
