Faridabad NCR
वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर Graded Response Action PIan (GRAP) के तहत NCR वायु गुणवता प्रबंधन आयोग के आदेश पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने नवम्बर माह में किए 45 चालान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 नवम्बर। बता दे कि NCR में वायु प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा Graded Response Action PIan (GRAP) लागू कर दिया गया है। 17 नवम्बर से GRAP-IV लागू हो चुका है, पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ओमप्रकाश नरवाल, IPS के दिशा-निर्देश पर पालना सुनिश्चित करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई आरम्भ की जा चुकी है। जिसके चलते फरीदाबाद यातायात पुलिस ने नवम्बर माह में GRAP के मांप दंड अनुसार 45 वाहनों के चालान किए है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि यातायात फरीदाबाद पुलिस द्वारा 15 साल पुराने पैट्रोल व 10 साल पुराने डीजल के वाहनो पर कार्रवाई की गई है। जिस क्रम में वर्ष 2023 में 15 साल पुराने 263 व 10 वर्ष पुराने 89 वाहनों को जब्त किया गया है वहीं वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर तक 15 साल पुराने 64 तथा 10 साल पुराने 3 को जब्त किया है।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवेह्लना करने वाले वाहनों के खिलाफ लागातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में वर्ष 2023 में कुल 5,19,327 चालान तथा वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर तक कुल 3,90,789 वाहनों के चालान किए गए है।