Faridabad NCR
समय पर जांच और इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकता लंग कैंसर का मरीज: डॉ. सन्नी जैन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 जुलाई। शहर में गुटखा, पान, बीड़ी और सिगरेट जैसे तंबाकू उत्पादों के बढ़ते सेवन के कारण लंग कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विश्व लंग कैंसर डे ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर रोग विभाग के डायरेक्टर डॉ. सन्नी जैन ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि समय पर जांच ओर इलाज से लंग कैंसर का मरीज पूरी तरह से बीमारी से ठीक हो सकता है।
वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्नी जैन ने बताया कि अस्पताल में हर महीने लंग कैंसर के 8 से 10 नए मरीज सामने आ रहे हैं। यह आंकड़ा शहर में इस गंभीर बीमारी की बढ़ती स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि लंग कैंसर के 90 प्रतिशत मामले धूम्रपान या तंबाकू उत्पादों के सेवन से जुड़े होते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार मरीज लक्षणों को नजर अंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारी एडवांस स्टेज तक पहुंच जाती है और इलाज कठिन हो जाता है।
डॉ. जैन ने कहा कि अगर समय रहते जांच करवा ली जाए, तो इस बीमारी का इलाज संभव है। शुरुआती लक्षणों में लगातार खांसी, खून के साथ बलगम आना, सांस लेने में तकलीफ, वजन में कमी और सीने में दर्द शामिल हैं। उन्होंने लोगों को इन लक्षणों को गंभीरता से लेने की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि युवा वर्ग में भी धूम्रपान की लत तेजी से बढ़ रही है, जो भविष्य में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण बन सकती है। शहर में स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों द्वारा तंबाकू निषेध के लिए अभियान तो चलाए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर जागरूकता की अभी भी कमी नजर आती है।
डॉ. जैन ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों में ज्यादातर पुरुष होते हैं, लेकिन अब महिलाओं में भी लंग कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर वे महिलाएं जो ‘पैसिव स्मोकिंग’ यानी दूसरों के धुएं के संपर्क में आती हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाएं और नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं, जिससे बीमारी का समय पर पता चल सके और जान बचाई जा सके।