Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 मई पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते सरकार ने डिपो से राशन लेने वाले लोगों को थंब इंप्रेशन के लिए छूट दी हुई है।
डिपो धारको को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी कॉपी के अंदर राशन लेने वाले व्यक्ति का ब्यौरा लिखें।
जिसका डिपो धारक ने गलत फायदा उठाते हुए अपने आप फर्जी ब्यौरा बनाते हुए अस्सी कट्टे सरकारी गेहूं का गबन किया है।
आरोपी ने किसी भी व्यक्ति को राशन नहीं दिया और उनका नाम फर्जी तरीके से लिखता गया।
आरोपी डिपो धारक के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में गबन का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।