Faridabad NCR
09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जजों के बनाए गए 10 बैंच: सीजेएम सुकिर्ती गोयल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 मार्च। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ अरुण पल्ली के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा प्रांत में प्रत्येक जिला की अदालतों में 9 मार्च शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जहां जिला फरीदाबाद के सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संदीप गर्ग की अध्यक्षता एवं निर्देशानुसार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल की देखरेख, में जिला अदालत सेक्टर 12 में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की आपसी सहमति से केसों के निपटान के लिए अदालत में 10 बेंच लगाए गए हैं। जिनमें की बेंच बनाई गई है। वहां निपटारा आपसी सहमति से किया जाने पर व्यक्ति अपने अपने कैस के फैसले से संतुष्ट होते हुए खुशी-खुशी अपने घर जाते हैं। सीजेएम सुकीर्ति गोयल ने बताया ने बताया कि लोक अदालत में केस का फैसला होने पर जिसकी सुप्रीम कोर्ट तक कोई अपील नहीं होती कोर्ट फीस वापस हो जाती है तथा केस का फैसला हमेशा हमेशा के लिए हो जाता है। जिससे पैसे व समय की बचत होती है और आपस में प्यार भाव बना रहता है।
सोजेएम सुकिर्ती गोयल ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शर्मा, साथ सुश्री आशा अरोड़ा, पैनल अधिवक्ता/सदस्य, आपराधिक/सिविल/विद्युत अधिनियम मामलों के लिए श्री अमृत सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के साथ केशव देव सिंह पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पारिवारिक न्यायालय के मामलों के लिए बेंच केसों के लिए डॉ यशिका, एलडी अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के साथ श्री एसएम शुएब पैनल अधिवक्ता/सदस्य, एमसीएफ और अन्य मामलों के लिए बेंच न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री देवेंदर सिंह के साथ श्री मनोज शर्मा पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है।
ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए बेंच सुश्री रूपम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ सुश्री कश्मीरी देवी, पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है। ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए बेंच सुश्री निधि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ ही सुश्री निर्मला कुमारी, पैनल अधिवक्ता/सदस्य लगाया गया है। ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए बेंच के लिए सुश्री अस्मिता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ श्री दीपक परमार, पैनल अधिवक्ता/सदस्य , ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए बेंच सुश्री ज्योति ग्रोवर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ ही श्री ऋषिपाल पैनल अधिवक्ता लगाया गया है।
वहीं 138 एनआई एक्ट मामलों के लिए श्री विशाल गर्ग, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ सुश्री मनमीत कौर, पैनल अधिवक्ता/सदस्य को,वर्चुअल कोर्ट के लिए श्री महेंद्र सिंह, एलडी एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के साथ सुश्री संगीता भाटी, पैनल अधिवक्ता/सदस्य लगाया गया है।