Faridabad NCR
179 बोतल सहित क्राइम ब्रांच टीमों द्वारा 10 लोगों को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिवाली पर्व को लेकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले के खिलाफ चलाए गए विषेश अभियान में एक दिन में 179 बोतल सहित 10 आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पियूष उर्फ छंगा,मोनू, राहुल,विकल, कृष्ण कुमार, श्यामसुंदर, पवन, दीपक कुमार, डेविड उर्फ नरोना, देवेन्द्र कुमार और दीपक का नाम शामिल है। आरोपी पियूष उर्फ छंगा बल्लभगढ़ की अहिरवाड़ा का,मोनू फरीदाबाद की रामनगर का, राहुल फरीदाबाद के सेक्टर 18 का,विकल फरीदाबाद की न्यूज़ जनता कॉलोनी का, आरोपी कृष्ण कुमार फरीदाबाद की रघुवीर कॉलोनी का, आरोपी श्यामसुंदर फरीदाबाद की भीम सेन कॉलोनी का, आरोपी पवन सुंदर कॉलोनी नंगला रोड फरीदाबाद का, दीपक कुमार और देवेन्द्र गांव सारन का, आरोपी डेविड उर्फ नरोना फरीदाबाद की सेक्टर 22 का तथा आरोपी दीपक फरीदाबाद गांव मेवाड़ा महाराजपुर के रहने वाला है। सभी आरोपियों को अपने रिहायसी इलाकों से क्राइम ब्रांच ऊंचगांव, सेक्टर-85, सेक्टर-65, सेक्टर -56, सेक्टर-17, सेक्टर-48 की टीम के द्वारा काबू किया गया है और संबंधित थानों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आरोपियों से मस्ताना देशी शराब के 715 पव्वे बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की गई है।