Connect with us

Faridabad NCR

लाडो लक्ष्मी योजना में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए : उपायुक्त विक्रम सिंह

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने बुधवार की सायं गांव भसकौला में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह व पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनके जल्द समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से सभी का फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर अधिकारियों का स्वागत किया गया।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू की गई है जिसमें ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹1 लाख तक है, उनकी पात्र माताओं-बहनों को प्रतिमाह ₹2100 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जा रहा है जिनकी मासिक आय ₹1 लाख तक है। आगामी चरणों में ₹1 लाख से ₹1.80 लाख तक की आय वाले परिवारों को भी फेज़ वाइज पंजीकरण प्रक्रिया के तहत शामिल किया जाएगा।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस समारोह पंचकुला में आयोजित होगा, जहां से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एक ही क्लिक में सभी पंजीकृत लाभार्थियों के खातों में सहायता राशि प्रेषित की जाएगी। जिला स्तर पर फरीदाबाद में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन बल्लभगढ़ ऑडिटोरियम में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिनका पंजीकरण इस अवधि में हो जाएगा, वे पहली किश्त में शामिल होंगे, जबकि शेष पात्र महिलाएं अगली किश्त में लाभ प्राप्त करेंगी। उन्होंने सरपंचों से विशेष आग्रह किया कि वे अपने-अपने गांवों में पंजीकरण कार्य की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करें और सभी पात्र माताओं-बहनों का 31 अक्टूबर तक पंजीकरण सुनिश्चित कराएं, ताकि उन्हें हरियाणा दिवस (1 नवंबर) पर ही योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

डीसी विक्रम सिंह ने सरपंचों से अपील की कि वे अपने गांवों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ाएं और यदि कहीं भी भ्रूण हत्या, लिंग परीक्षण या इस प्रकार की गतिविधि की जानकारी मिले, तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें। उन्होंने नशा मुक्ति और अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध भी सख्त रुख अपनाने की बात कही। डीसी ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध रूप से नशे का कारोबार जैसी गतिविधियां चल रही हों, तो संबंधित विभागों को सूचना देकर कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा की पंचायतों द्वारा रखी गई 21 विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि गांव को ड्रग्स मुक्त (नशा मुक्त) घोषित किया जाना एक अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम या क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की वास्तविक जिम्मेदारी ग्राम वासियों की ही होती है, और जब तक समाज स्वयं यह निश्चय नहीं करता, तब तक प्रशासन या पुलिस अकेले इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते। उन्होंने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि  “आप सभी इस उपलब्धि के असली अधिकारी हैं। आपने जिस अनुशासन, जागरूकता और सामूहिक प्रयास से अपने गांव को नशामुक्त बनाया है, वह पूरे जिले के लिए एक उदाहरण है।”

पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में कभी किसी प्रकार के सूखे नशे (ड्रग्स) की गतिविधि की सूचना मिले तो नागरिक बिना किसी संकोच के पुलिस को अवगत कराएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा की गांव में अपराध दर अत्यंत कम है, जो समाज की सकारात्मक सोच और युवाओं की सही दिशा का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीण बुजुर्गों से आह्वान किया कि वे युवाओं को खेलकूद, शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जब बच्चे खेल और पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे, तो उनके पास नशे या अपराध की ओर जाने का समय ही नहीं बचेगा। ऐसे गांव ही सुरक्षित, मजबूत और विकसित समाज की नींव बनते हैं।”

पुलिस आयुक्त ने बताया कि कम्युनिटी पुलिसिंग टीम द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में नशा मुक्ति और अपराध जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या पुलिसिंग से संबंधित शिकायत हो, तो वह निसंकोच होकर संबंधित थाना प्रभारी या एसीपी से संपर्क करें।

इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिक्षा, एसडीएम अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com