Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉर्पोरेट कार्यालय सेक्टर – 33 फरीदाबाद में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में सैंकड़ों अधिकारियों, स्टाफ कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं ट्रेनिंज प्रतिभागियों ने आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगिक क्रियाओं में हिस्सा लिया। एनपीटीआई परिसर में योग सत्र महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर के दिशा निर्देश पर आयोजित हुआ। योग कार्यक्रम में एनपीटीआई के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।
योग विश्व को भारत की प्राचीन परंपरा की एक अमूल्य देन है।