Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 फरवरी। भारतीय सेना द्वारा फरीदाबाद के सेञ्चटर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित की जा रही भर्ती के लिए सोमवार को पहले दिन 1100 युवा दौड़ टेस्ट में शामिल हुए। इनमें से 250 युवाओं ने दौड़ टेस्ट पास किया। इस तरह से प्रतिदिन आने वाले युवाओं के लिए पहले दिन दौड़ और उसके बाद हाईट-वजन व अन्य प्रकियाएं पूरी जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया 25 फरवरी तक पूर्ण होगी। भर्ती को लेकर सेना के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा भी सभी आवश्यक सहयोग दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के प्रबंध भी चाक-चौबंद किए गए हैं।