Connect with us

Faridabad NCR

बारहवीं कक्षा का परिणाम केएल मेहता दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू ग्राउंड का शानदार प्रदर्शन रहा

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित किए गए, जिसमे हर वर्ष की तरह के.एल मेहता दयानन्द सी.से स्कूल नेहरू ग्राउंड का शानदार प्रदर्शन रहा I

शिवम उपाध्याय -(साइंस)- 95.4%,  ईशा विरमानी (कॉमर्स)-94.5% , शृष्टि (आर्ट्स) – 92.4% ने  स्कूल का  नाम रोशन किया I

प्रधानाचार्या डॉ. गीता यादव ने कहा कि आज मैं बेहद ख़ुशी का अनुभव कर रही हूँ क्योंकि  बच्चों ने अपनी काबिलियत दिखाई और के. एल. मेहता दयानन्द सी. से. स्कूल नेहरू ग्राउंड का नाम रोशन किया I उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी बच्चों पर गर्व हैI मैं आपके लिए उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ और भगवान् से प्रार्थना करती हूँ कि आप हमेशा अपने जीवन मे उच्चतम उपलब्धियाँ हासिल करें, जहाँ आप एक आत्मविश्वासी, स्वाभिमानी, निष्ठावान, सत्यवान, कर्मठ, दयावान व निष्पक्ष नागरिक बने I स्वयं को तथा अपने देश को तरक्की के मार्ग पर अग्रसर करें I

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com