Faridabad NCR
14 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार लड़की को पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने सकुशल किया बरामद
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2023/05/2c3bc96a-f414-4e9a-a677-1913cf15bc99.jpg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी बल्लबगढ़ श्री राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अग्रसेन पुलिस चौकी की टीम ने घर से लापता मानसिक रूप से बीमार लड़की को तलाश कर परिजनों के हवाले किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिक लड़की 20 मई की शाम को घरवालों के डांटने पर घर से बिना बताए निकल गई थी परिजनों ने अग्रसेन पुलिस को सूचना दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने लड़की की फोटो पुलिस के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में व कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों में वितरित की गई। पुलिस टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान लड़की को बल्लभगढ़ सेक्टर 2 पार्क में बैठे हुए पाया जिसकी फोटो गुमशुदा लड़की से मिलान करने पर वही लड़की प्रतीत हुई। नाबालिक लड़की के घर वालों को उसकी सूचना दी गई जिससे सकुशल परिजनों के हवाले किया गया है। परिजनों को हिदायत दी गई है कि लड़की को अपनी सुरक्षा में रखें। लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।