Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 फरवरी। श्री महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन फरीदाबाद (रजि.) की ओर से आयोजित पांचवां सर्वजातीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में 15 जोड़े तय हुए। इन जोड़ों का आगामी 22 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में विवाह होगा। करीब 510 युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से उक्त युवक-युपतियों ने एक-दूसरे का चयन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने संस्था की विवरणिका का भी विमोचन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
संस्था के प्रधान देवेंद्र अग्रवाल (देबू) ने बताया कि 21 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि संस्था इससे पहले आयोजित चार सर्वजातीय विवाह समारोह पूर्णत सफल रहे और उनमें सैकड़ों युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह समाज की रीति-रिवाजों के अनुरूप सम्पन्न कराये गये, जो खुशहाल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने समाज में व्याप्त दहेज रूपी सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि लखन कुमार सिंगला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोडऩे का कार्य करते हैं। इस प्रकार के आयोजन से होने वाले खर्चे में कटौती होती है। हर समाज के लोगों को एक मंच मिलता है जिससे बिना किसी भेदभाव के युवक-युवतियां को अपनी पसंद के अनुसार चयन करने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक लाला रमेश, लाला मदन, विजय कुमार, लाला बुधप्रकाश, सुनील गोयल, अमन गोयल, विनोद तंबाकूवाले, अन्य पदाधिकारीगण दिनेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सोनू मंगला, अंकित गोयल, धीरज गोयल, तरुण सिंगला, एडवोकेट संजीव सिंगला, जितेंद्र गर्ग, विनोद मंगला, गौरव जिंदल, अनुराग गुप्ता, हिमांशु गर्ग, भुवनेश्वर गर्ग, सुशील कुमार गर्ग, विनोद गिरि, लव सागर, पवन गर्ग, विवेक सिंगला, हरीश गर्ग, सोनू जैन आदि सतीश गर्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संस्था के कार्यकर्ताओं को सामाूहिक विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।