Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 वर्षीय घर से लापता लड़की को थाना खेड़ी पुल पुलिस ने यूपी के आगरा शहर से बरामद करने में सफलता हासिल हुई है।
एसएचओ खेड़ी पुल ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने शिकायत की थी कि उनकी लड़की 28 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गई है।
जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 363 366 ए के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी।
मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी एएसआई अनिल ने अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से पता किया कि लड़की आगरा शहर में है।
एएसआई अनिल कुमार, महिला सिपाही ज्योति और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ लड़की को आगरा में तलाश करने के लिए आगरा पहुंचे।
दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने लड़की को आगरा शहर से तलाश करने में सफलता हासिल हुई।
आज पुलिस टीम ने घर से लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को कानूनी प्रक्रिया के तहत परिजनों के हवाले कर दिया है।