Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस के पास प्रतिदिन किसी न किसी के गुमशुदा होने की सूचनाऐं प्राप्त होती है। 15 दिन पहले चौकी नवीन नगर में एक व्यक्ति ने आकर यह सूचना दी कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है।
लड़की के पिता की शिकायत पर थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज करके लड़की की जांच शुरू की गई।
पल्ला थानाध्यक्ष कृपाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर लड़की को ढूँढने का प्रयास शुरू किया गया।
पुलिस टीम के सदस्यों ने गुप्त सूत्रों व तकनीकी के आधार पर
कड़ी मशक्कत करते हुए नाबालिक लड़की को उत्तर प्रदेश के नोएडा से बरामद कर लिया।
बरामद लड़की को पुलिस पल्ला थाना ले आई और लड़की के परिवार वालों को भी थाने में बुला लिया गया।
लड़की के परिजनों के सामने पुलिस ने उससे बिना बताये घर से जाने का कारण जानना चाहा तो लड़की ने बताया कि उसके अभिभावक उसकी भावनाओं का सम्मान नही करते हैं और उसकी मां बिना वजह उसे डांटती रहती है। इसी बात से वह नाराज होकर घर से चली गई थी।
पुलिस ने विधि-सम्मत प्रक्रिया पूरी करते हुए लड़की को उसके परिजनों को सौंपते हुए कहा कि आजकल के बच्चे हँसी-मजाक में कही हुई बात का भी बुरा मान लेते हैं और अनुचित कदम उठा लेते हैं। अभिभावकों को उनके बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखकर भावनाओं को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए।
अपनी पुत्री को सकुशल वापस पाते हुए उनके परिजनों ने छायंसा थाना की पुलिस को धन्यवाद कहा और फरीदाबाद पुलिस का हृदय से आभार जताया।