Faridabad NCR
पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ द्वारा लगाए गये रकतदान शिविर में 162 रकतदाताओं ने किया रक्तदान

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 मई। बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी आर्य समाज मंदिर में पंजाबी सेवा समिति ने दसवां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री बल्लभगढ़ के विधयाक मूलचंद शर्मा ने कहा की इस रक्तदान शिविर में लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पंजाबी सेवा समिति मानव समाज में बढ़-चढ़कर आगे आई है। मैं सभी पदाधिकारी और सदस्यगणों को बधाई देता हुँ। समिति पिछले अनेक वर्षों से जरूरतमंद रोगियों को रक्तदान देकर विशेष कार्य कर रही है।
समिति के चेयरमैन प्रेम खटटर ने बताया की वर्तमान समय फरीदाबाद में रक्त की शॉर्टज थी जिसकी वजह से कोई रोगी रक्त की वजह से परेशान ना हो इसलिए हमने तत्काल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
समिति के महासचिव दयानन्द विरमानी ने बताया की पंजाबी सेवा समिति 2015 से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है और हजारों यूनिट रक्तदान जरूरतमंद के लिए एकत्रित करके मानब सेवा में अपना कर्तव्य कर रही है।
समिति के प्रधान ज्योति छाबड़ा के अनुसार रक्त का कोई विकल्प नहीं है एयर रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद में लगभग 250 थैलीसैमिक रोगियों के लिए निशुल्क रक्त का प्रबंधन करती है जिसकी वजह से हमारी समिति भी रक्तदान शिविर लगाकर इस पुनित कार्य में अपनी अंगुली लगाती आ रही है, उन्होंने सभी रक्तदाताओं का और वालंटियर्स का आभार प्रकट किया और सभी सदस्यों को बधाई दी।
इस मौक़े पर समिति के पदाधिकारियों ने फूल बुके और शाल ओड़ाकर अतिथियों का स्वागत किया l सभी रक्तदान करने वालो के सम्मान में समिति की तरफ से उपहार भी दिया।
समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया की समिति पिछले 10वर्षों से मानव कल्याण में अनेक सेवाएं कर रही है और भविष्य में भी ये सिलसिला जारी रहेगा।
इस मौक़े पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे पूर्व पार्षद दयाचंद यादव एवं दीपक चौधरी रोटरी से नवीन पसरिजा, हरीश गोरा, सुनील डांगी, महेन्द्र मेहतानी उपस्थित थे।
इस मौक़े पर वेद प्रकाश सपरा, वीरेंद्र मनचंदा, अशोक सेठी, वेद प्रकाश आर्य, रोशन लाल डुडेजा, दीपक मुखी, जय दयाल मनचंदा, नरेश थरेजा, विजय आर्य, प्रहलाद छाबड़ा, विजय विरमानी, अशोक कालरा, अशोक गुसांईं, संजय विरमानी, पवन, संजय, रमेश छाबड़ा सतीश हंस, रवि हंस, अनिल गुलाटी, सुनील हँस, राकेश, कपिल, राकेश हंस, संजय हंस, अशोक विरमानी उपस्थित रहे। रक्तदाताओं में राकेश विरमानी, अतुल मनचंदा, साहिल विरमानी, पंकज गर्ग, देव गुप्ता रत्न सिँह एवं गौरव ने रक्त दिया।
महिला शक्ति में सरिता सपरा, हर्ष मनचंदा, श्रुति हंस, कनिका, कृति विरमानी, सरिता, रोमिता, सिमरन, सीमा, भावना ने रक्तदान किया। इस मौक़े पर राज विरमानी, मंजू हंस, अंजू, निशा, सीमा कालरा, उषा कालरा ने हिस्सा लिया।