Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ नशा तस्करों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने प्रतिबंधित पेंटाज़ोसाइन लैक्टेट के 17 इंजेक्शन सहित आरोपी कपिल(27) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 अक्टूबर को क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कपिल(27) वासी मोलडबन्द दिल्ली को तिगांव से 17 पेंटाज़ोसाइन लैक्टेट इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक इंजेक्शन को 400 रुपये का खरीद कर लाया था, जिसको वह 1000 रुपये में बेचता था। जिसको मानीनय न्यायलय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।