Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी दशरथ उर्फ राज, रफुकूल आलम, विनोद, नीरज, राहुल, अनिल, पप्पू खान, पवन, आसिफ, विकास उर्फ काणीयां, जगबीर, ऋषि, धर्मेंद्र, दीपक, राजकुमार, शशिकांत, नरेश तथा भोलू का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दशरथ उर्फ राज को दहेज, आरोपी पवन, आसिफ, विकास उर्फ काणीयां, जगबीर, ऋषि व धर्मेंद्र को एनडीपीएस एक्ट, आरोपी दीपक तथा राजकुमार को अवैध शराब, आरोपी रफुकूल आलम, विनोद, नीरज, राहुल, अनिल तथा पप्पू खान को जुआ अधिनियम, आरोपी नरेश तथा भोलू को सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा करके सामाजिक शांति भंग करने तथा आरोपी शशिकांत को धोखाधड़ी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के कब्जे से क्राइम ब्रांच ने 16.158 किलोग्राम गांजा तथा नशे के 20 इंजेक्शन बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं अवैध शराब अधिनियम के तहत आरोपियों के कब्जे से करीब 04 पेटी शराब बरामद की गई है जिसमे 2 पेटी देसी तथा 2 पेटी अंग्रेजी की शामिल हैं। जुआ अधिनियम में आरोपियों के कब्जे से 4300 रुपए बरामद किए गए।