Connect with us

Faridabad NCR

भीम बस्ती के डॉ०भीम राव अंबेडकर भवन ओल्ड फरीदाबाद में निशुल्क शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर में 182 की जांच

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट ने डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन व डॉ०बी ०आर०अंबेडकर सोशल जस्टिस फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से डॉ०भीम राव अंबेडकर भवन भीम बस्ती ओल्ड फरीदाबाद में निशुल्क शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मेट्रो हॉस्पिटल की टीम ने किया। जिसमे बीपी,शुगर,हड्डी और जनरल मेडिसिन,दांतो के लगभग 182 मरीज की जांच की गई।
डॉ अम्बेडकर युवा संगठन व डॉ०बी०आर०अंबेडकर सोशल जस्टिस फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष पुनीत गौतम ने मुख्यातिथि रोटेरियन अरविंद चीमा व अतिथि रोटरी ईस्ट अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा उधोगपति एचएल भूटानी,उधोगपति दिनेश सदाना ,सरकारी अधिवक्ता दीपक ठुकराल का प्लांटर देकर स्वागत किया।

मुख्यथिति अरविंद चीमा ने भी अपना बीपी,शुगर जांच कराया। अरविंद चीमा ने बताया की रोटरी ईस्ट समाज के लिए मानवता के कार्य लगातार कर रहा है। शारीरिक जांच शिविर से समय रहते बीमारी पता चल जाता है। जिससे समय पर इलाज मिल मिलता है। रोटरी फरीदाबाद ईस्ट अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा व एचएल भूटानी ने बताया की शहर में रोटरी फरीदाबाद ईस्ट की टीम लगभग हर महीने स्वास्थ्य जांच शिविर लगा रही है। क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही हम मेहनत कर सकते है। अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते है। डॉ अम्बेडकर युवा संगठन /डॉ०बी ०आर० अंबेडकर सोशल जस्टिस फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष पुनीत गौतम ने खुद भी रक्तदान किया और बताया की सभी को रक्तदान करना चाहिए जोकि शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं और सभी अतिथियो का धन्यवाद किया । शिविर में सचिन मडोतिया पूर्व सरपंच, सागर प्रमोद,विनोद कुमार,कुणाल सैनी,अभिषेक लुहेरा,जिला सह खजाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह,नंदराम गौतम,सुनील सागर,राहुल,रंजीत, लोकेश,नरेश,मुनेश,गौरव,करनजीत,मोनू,सोनू,प्रेम,सहित भीम बस्ती के एवम आसपास के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com