Faridabad NCR
आरएएफ की 194 बटालियन फरीदाबाद के सभी थानों में करेगी भौगोलिक स्थिति की जानकारी के लिए भ्रमण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोडा और पुलिस मुख्यालय उपायुक्त डॉ अंशुस सिगंला ने आज अपने कार्यालय में रैपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) की टीम के सदस्यों के साथ मीटिंग कर फरीदाबाद के बारे में जानकारी देते हुए दिए उचित दिशा निर्देश।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरएएफ 194 बटालियन के सहायक कमांडेंट महेन्द्र कुमार यादव (पीएमजी) की अगुवाई में इंस्पेक्टर रणसिंह व इंस्पक्टर महेर सिंह सहित 50 सदस्यों की टीम क्षेत्र की जानकारी हासिल करने के लिए फरीदाबाद पहुंची है। आरएएफ टीम फरीदाबाद में 16-23 नवम्बर तक फरीदाबाद के सभी थानो में विजिट करके भौगोलिक स्थिति की जानाकरी प्राप्त करेगी।
आरएएफ की 194 बटालियन फरीदाबाद में प्राकृतिक आपदा के समय फरीदाबाद पुलिस का साथ देने के मध्य नजर तैनात की गई है।
आरएएफ फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट महेन्द्र कुमार यादव (पीएमजी) ने अपनी टीम सहित 17 नवम्बर को बल्लभगढ़ जोन में आने वाले थाना शहर बल्लभगढ़, आदर्श नगर, छायंसा, सदर बल्लभगढ़ का भ्रमण जानकारी के लिए करेगी।
ताकि प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, एवं अन्य के समय जल्द से जल्द वहां पर पहुंचा जा सके और रिसक्यू अभियान चलाया जा सके।