Connect with us

Faridabad NCR

अमर बलिदानी वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी का 195वां जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी चौक, एनआईटी फरीदाबाद में लोधी राजपूत जनकल्याण समिति रजि फरीदाबाद द्वारा अमर बलिदानी वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी का 195वां जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपसिंह लोधी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना रहे।
इस मौके पर सुरेश पाठक, सचिन तंवर अधिवक्ता, विजयपाल सिंह लोधी, लाखनसिंह लोधी, रूप सिंह लोधी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उपस्थितजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अतिथियों का बुक्के देकर माला पहनाकर समिति सदस्यों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर लोधी राजपूत जनकल्याण समिति रजि फरीदाबाद द्वारा महारानी अवंतीबाई चौक पर पौधारोपण किया गया। वीरांगना के जन्मदिवस के पावन पर्व पर मिष्ठान वितरण किया गया।
संस्थापक महासचिव लाखनसिंह लोधी ने वीरांगना की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेड़ी मध्यप्रदेश के जागीरदार राव जुझारू सिंह लोधी परिवार में हुआ था इनका विवाह रामगढ़ मण्डला मध्य प्रदेश के युवराज विक्रमाजीत सिंह के साथ हुआ था। इनके दो पुत्र अमान सिंह और शेरसिंह थे। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति की बागडोर अपने हाथों में लेते हुए जागीरदार, मालगुजारों सरदारों को कांच की चूडियां और पत्र भेजकर अंग्रेजों के विरूद्ध एकजुट होकर युद्ध करने में अहम भूमिका निभाते हुए कैप्टन वाडिंग्टन, लैफ्टिनेंट काकवार्न, लैफ्टिनेंट वार्टन, रीवा नरेश के साथ कई युद्ध लड़े। अंत में 20 मार्च 1858 का कैप्टन वाडिंग्टन की सेना के साथ युद्ध करते हुए विषम परिस्थितियां देखकर देश के ऊपर आत्म बलिदान कर देश पर शहीद हो गई।
इस अवसर पर धर्मपाल सिंह लोधी, होती लाल लोधी, मनोज बालियान,  वरिष्ठ समाजसेवी सुनील यादव, गीता शर्मा मण्डल अध्यक्ष, दिनेश राघव,  राजेश कुमार लोधी, विजेंद्र शास्त्री, राजकुमार यादव, मनोज शर्मा, प्रकाश चन्द, विजेंद्र आर्य, उदयचन्द, ओमप्रकाश लोधी, तेजस्वनी आर्य, नरेश यादव, दिगपाल सिंह लोधी, अनार सिंह लोधी, रवि शर्मा, नाहर सिंह बघेल, हरीश, दिव्यांश, भाई लाल लोधी, आकाश नागर अधिवक्ता, सतेन्द्र पाठक, रामगोपाल लोधी, बलराम लोधी, रविन्द्र राजपूत, भगवती प्रसाद, विशाल सिंह, रामनरेश लोधी, भोजराज सिंह लोधी, गौरव माथुर, मुकेश राजपूत, देशराज सिंह, सोनू, बीरबल भाई, गगन, रोहित कुमार, देशराज सिंह लोधी, आनन्द लोधी, आजाद, मंजेश कुमार, हेमंत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com