Faridabad NCR
शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 12,00,000 -/ रुपये की ठगी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 14 वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत मे आरोप लगाया कि उसके पास फेसबुक पर एक लडकी का मेसेज आया तथा खुद को ट्रैक्सटाइल इंडस्ट्री में कार्यरत बताया। कुछ दिनों तक बात करने के बाद लड़की ने कहा कि शेयर मार्केट मे पैसे लगाते है तथा शेयर मार्केट मे पैसा लगा अच्छा मुनाफा देने वाला प्लेटफार्म भी बताया। जिस प्लेटफार्म के जरिए शिकायतकर्ता ने शेयर मार्केट में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 12,00,000 रुपये लगाए तथा जब निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश(31) व विनोद(30) वासी गांव डूंगरवास जिला रेवाडी को उनके गॉव से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ मे सामने आया की आरोपी राजेश(31) खाताधारक है जिसने अपना खाता कमीशन के लालच में अपने दोस्त विनोद(30) को बेच दिया था विनोद ने यह खाता कमीशन पर आगे किसी को बेच दिया था। आरोपी राजेश(31) आंठवी पास है तथा विनोद बांहरवी पास है दोनों किसी प्राईवेट कंम्पनी मे ड्राईवरी का काम करते है। आरोपी के खाते में ठगी के 96620 रुपए आए थे।
आरोपी राजेश को अदालत मे पेश कर जेल भेज दिया गया है वहीं विनोद को पुछताछ के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।