Faridabad NCR
शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 1,12,89,135-/ रुपये की ठगी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : साइबर थाना सेंट्रल में बसेलवा कॉलोनी फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमे आरोप लगाया कि ठगो द्वारा उसको एक व्हॉटसएप ग्रुप मे जोडा गया। जहॉ शेयर मार्केट में निवेश करने के टिप्स दिए जाते थे। इसके बाद ठगो द्वारा शिकायतकर्ता को दो एप MOTILAL OSWAL व ANGEL ONE GROUP डाउनलोड करने बारे कहा गया| दोनो एप पर निवेश करने के लिए शिकायतकर्ता का एकाउंट खोला गया। इसके बाद विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए शिकायतकर्ता ने शेयर मार्केट मे कुल 1,12,89,135-/ रुपये निवेश किये तथा जब पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीत(29) व विवेक वासी सूरत गुजरात को सूरत से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अजीत(29) खाताधारक है जिसने अपना खाता कमीशन के लालच में आकर आगे विवेक को बेच दिया था।
आरोपी विवेक ने बताया कि वह खाता को मेनेज करने का काम करता है। जिन खातों में ठगी के पैसे आते हैं उन पैसे को बैंक से निकलवाकर उनको USDT के जरिए आगे ठगो को पहुचाता था। खाते में ठगी के कुल 10 लाख रुपये आए थे
आरोपी विवेक से मौका पर 86 खाली चेक, (जिन पर खाताधारकों के हस्ताक्षर हैं) ,10 पासबुक,15 डेबिट कार्ड व 5 मोबाईल फोन बरामद किया हैं।
आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।