Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा बार्डर की टीम ने अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञानचंद वासी धीरज नगर ने थाना पल्ला में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका छोटा भाई पिंटू उसके साथ रहता है वह किसी काम से शहर से बाहर गया हुआ था, 16 अगस्त को शाम के समय जब पिंटू के पास कॉल किया तो उसने कॉल नही उठाया तथा बार बार कॉल करने के बाद एक व्यक्ति ने कॉल उठाया और बोला कि वह पुलिस कांस्टेबल बोल रहा है, उसके भाई को अवैध कट्टा के केस में बंद करेंगे, भाई को छुडवाना है तो 8000 रुपये लेकर नया पुल सरस्वती कॉलोनी के पास आ जाओ। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें की गंभीरता के मध्यनजर अपराध शाखा बार्डर को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसपर अपराध शाखा बार्डर की टीम ने राजेश(25) वासी सरस्वती कालोनी फरीदाबाद व दीपक(29) वासी जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 16 अगस्त को पिंटू अपने गांव बिहार से फरीदाबाद आया था तथा जब वह बाईपास रोड नया पुल सेक्टर 37 पर ऑटो से उतरा तो आरोपी राजेश व दीपक ने उसका अपहरण कर लिया तथा उसको मोटरसाईकिल पर बैठाकर राजेश के मकान सरस्वती कालोनी पर ले गये। जहॉ उसे एक कमरे में बंद कर दिया तथा अपने आपको पुलिस कर्मचारी बतलाकर फिरौती के लिए शिकायतकर्ता के पास फोन कर दिया। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है।
अधिक पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।