Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अलग-अलग मामलों में अपराध शाखा सेक्टर 48 व बॉर्डर की टीम ने कार्रवाही करते हुए 350 ग्राम गांजा व 11.27 ग्राम MDMA सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 10 सितम्बर को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए करण(20) वासी नंगला एंक्लेव पार्ट 2 फऱीदाबाद 370 ग्राम गांजा सहित अटल चौक नंगला पार्ट 2 से व क्राईम ब्रांच बार्डर ने लक्ष्य गाबा(27) वासी एस.जी.एम नगर NIT फरीदाबाद को 11.27 MDMA सहित सोहना टी प्वाईंट सुरजकुण्ड से काबू किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करण(20) गांजा को किसी व्यक्ति से 3000/-रू में फरीदाबाद से ही लेकर आया था। आरोपी एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया है।
वहीं आरोपी लक्ष्य गाबा(27) 11.27 ग्रांम MDMA 11000 रुपये में दिल्ली से किसी से लेकर आया था। आरोपी लक्ष्य को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।