Faridabad NCR
टेलिग्राम टास्क के जरिये पैसे कमाने का लालच दे, ठगी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-17 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलिग्राम के माध्यम से उसका सम्पर्क ठगों से हुआ था। जिन्होंने उसे टास्क पूरा कर पैसे कमाने के बारे में बतलाया। फिर ठगों ने उसे हर टास्क के बदले पहले पैसे भेजने बारे कहा और शिकायतकर्ता ने लालच में आकर ठगों के खाता में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 1,04,020/-रू भेजे। जब ठगों ने बार बार शिकायतकर्ता से पैसे की डिमांड तो अहसास हुआ कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास वासी गाँव विष्णु व रामप्रकाश वासी गाँव कानावासिया जिला जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि विकाश खाताधारक है जिसका खाता रामप्रकाश ने लेकर आगे ठगों को दिया था। विकाश जोधपुर में गाडी चलाने का काम करता है तथा रामप्रकाश दारू के ठेके पर सेल्समेन का काम करता है। आरोपी विकाश से मोबाइल फोन व खाता में प्रयोग की गई SIM को बरामद किया गया है।
विकाश को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया तथा वहीं रामप्रकाश को अधिक जानकारी के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिय गया है।