Faridabad NCR
नशा उपलब्ध कराने के 3 अलग अलग मामलों में महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी राेडास भाटी को कालका जी दिल्ली व महिला आरोपी लतेश को राजीव कॉलोनी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 30 मार्च को रवि भाटी वासी गांव भूपानी फरीदाबाद को 1.191 किलो ग्राम गांजा सहित अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने पकड़ा था। जिस संबंध में थाना छायंसा में NDPS की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।आरोपी रवि भाटी ने बतलाया कि वह इस गांजा को रोड़ाश भाटी(35) वासी पलवल से लेकर आया था। जिस पर अपराध शाखा बॉर्डर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोड़ाश को कालका जी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बतलाया कि वह गांजा को बेगूसराय बिहार से लेकर आया था।
वहीं क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने महिला आरोपी लतेश (56) वासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 को 1.048 किलोग्राम गांजा उपलब्ध करवाने के मामले में राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बतलाया कि वह गांजा दिल्ली से किसी व्यक्ति से लेकर आई थी।
19 मार्च को आरोपी महिला के पति व बेटे को 1.048 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि लतेश गांजा उपलब्ध कराती है। इस मामले में थाना सेक्टर 58 में अभियोग पंजीकृत किये गये थे।
आरोपी राेडाश को आगामी पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
आरोपी राेडाश व लतेश का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस के 2/2 मामले दर्ज हैं।