Faridabad NCR
फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 45 हजार 292 परिवार कवर किए : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां इस सर्वे के कार्य को निरंतर कर रही हैं। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 45 हजार 292 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में पांच हजार 629 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे केतहत 1 लाख 28 हजार 952 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 14 हजार 298 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 33 हजार 142 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 19 हजार 925 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 27 हजार 315 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 14 हजार 266 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 48 हजार 138 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 20 हजार 595 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 22 हजार 838 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 12 हजार 943 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 25 हजार 778 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे 9 हजार 520 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 37 हजार 798 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 18 हजार 51 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 15 हजार 633 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 13 हजार 544 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव शहरी क्षेत्र में 34 हजार 650 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 19 हजार 678 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।