Faridabad NCR
साईं धाम में हरयाणा कला द्वारा 20 दिवसीय संगीत व नृत्य कार्यशाला का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 मई। सेक्टर 86 स्थित साईं धाम में हरियाणा कला परिषद के तत्वाधान में 20 दिवसीय लोक संगीत और लोक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमे शिर्डी साईं बाबा स्कूल के छात्रों को लोक संगीत की शिक्षा दी जा रही है और शिर्डी साईं बाबा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में लोक नृत्य की शिक्षा दी जा रही है। हरियाणा कला परिषद द्वारा संगीत के लिए प्रमोद शर्मा और नृत्य के लिए अर्चना शर्मा को ट्रेनर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोती लाल गुप्ता ने हरियाणा कला परिषद को धन्यवाद कहते हुए कहा कि इस प्रकार कि कार्यशाला से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है। शिक्षा के साथ साथ इन विषयो पर भी छात्रों को ट्रेनिंग मिलना बहुत आवश्यक है जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
विद्यालय कि प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने भी हरियाणा कला परिषद शुभकामनाये देते हुए कहा कि परिषद उत्कृष्ट कार्य कर रही है। हम आशा करते है कि भविष्य में भी इस प्रकार कि कार्यशालाओ का आयोजन होता रहेगा।