Connect with us

Faridabad NCR

जनकल्याण मंदिर में लगाए कोरोना वैक्सीन शिविर में 210 लोगों को वैक्सीन लगाई गई

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-7सी के जनकल्याण मंदिर में कोरोना वैक्सीन का शिविर लगाया गया। जिसमें 18 वर्ष और 45 वर्ष के ऊपर के लगभग 210 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इस शिविर को लगाने में जजपा इनसो चेयरमेन रवि शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सेक्टर-7 ईएसआई डिस्पैंसरी से स्वास्थयकर्मी सरिता,रूखसाना,दुर्गा व पूनम की टीम द्वारा पंजीकृत लोगों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे सरल उपाय टीकाकरण करवाना है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करके कोरोना वायरस से लडऩे की शक्ति प्रदान करती है। रवि शर्मा ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन नही करवाया है, वैक्सीन जरूर करवा लें, ताकि वे अपने और अपने परिवार को कॅरोना महामारी से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले बुरे प्रभाव से बचा सके।  उन्होनें कहा कि टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है। इस अवसर पर बल्लभगढ़ जजपा युवा जिलाध्यक्ष स्वराज अधाना,रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-7सी के प्रधान केसी शर्मा, नरेश गर्ग मंदिर कोषाघ्यक्ष, इन्दर तलवार, संतोष नायक मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com