Faridabad NCR
अलग-अलग मामलो में 214 किलोग्राम पटाखे बरामद, अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले 2 गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 व थाना तिगांव की टीम ने की कार्रवाई

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि जिला फरीदाबाद में अवैध पटाखे बेचने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 व थाना तिगांव की पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलो में अवैध पटाखे बेचने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 214 किलोग्राम पटाखे बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर अवैध रूप से पटाखे बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए सैयदवाडा से 184 किलोग्राम पटाखे सहित पवन वासी सैयदवाडा फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना तिगांव पुलिस टीम ने 30 किलोग्राम अवैध पटाखो सहित अनिल कुमार वासी गांव तिगांव को गिरफ्तार किया है।