Faridabad NCR
साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 9 फरवरी। साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी मधुश्री गुप्ता, सौम्या गुप्ता, डॉ. अश्विनी अग्रवाल, साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ. बीनू शर्मा एवं शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के कमेटी मेंबर्स द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने बाल विवाह और शिक्षा के महत्व पर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने साई धाम और डॉ. मोतीलाल गुप्ता द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. गुप्ता का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना आवश्यक है ताकि समाज से दहेज जैसी कुप्रथाओं को समाप्त किया जा सके। समारोह के दौरान श्री सौम्या गुप्ता ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें दान करने की घोषणा की, जिससे वंचित बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।
साई धाम द्वारा नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी के लिए सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बेड सहित आवश्यक सामान प्रदान किया गया। परिजनों ने इस पहल की सराहना की। डॉ. पंकज मोहन शर्मा ने साई धाम आरोग्यम में संचालित निःशुल्क कार्डियोलॉजी ओपीडी की जानकारी दी, जहां इको, टीएमटी, होल्टर, ईसीजी, ईईसीपी और ब्लड टेस्ट न्यूनतम दरों पर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर अंकित लाल, अतुल लाल, रचना लाल, राहुल लाल, अल्का लाल, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति से रौनक गर्ग, गार्गि गर्ग, धैर्य गर्ग और अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों सहित वंदना अग्रवाल, महेश अग्रवाल, के ए पिल्लै, यूएस अग्रवाल, रत्न मुंशी, मनोहर पुनयानी, अमित आर्या, नीरा गोयल, रेखा गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आज़ाद शिवम दीक्षित ने किया, जबकि साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता और प्रधानाचार्या डॉ. बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवविवाहित जोड़ों को मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं।