Faridabad NCR
साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 जुलाई। साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों को परिणय-सूत्र में बांधा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर प्रवीन बत्रा जोशी, साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ. बीनू शर्मा व शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर्स द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में साई धाम व डॉ मोतीलाल गुप्ता द्वारा किये जा रहे जन कार्यों की सराहना की साथ ही उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की मेयर होने के नाते प्रथम मेरा उद्देश्य फरीदाबाद को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाना है। डा. गुप्ता का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का लाभ न केवल फरीदाबाद को मिल रहा है बल्कि पूरा राष्ट्र अनुग्रहीत हो रहा है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे सिलाई मषीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बैड इत्यादि दिया गया। सभी दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों ने साईं धाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की। इस सामूहिक विवाह में गीता मन्दिर सभा, सेक्टर 15, फरीदाबाद, शैलेंद्र निगम, श्रेया घई, जे.के. शर्मा, ओ.पी. गर्ग, देवेश गुप्ता, गीता रानाडे आदि का मुख्य सहयोग रहा। कार्यक्रम में रोटरी क्लब, लाइनैस क्लब, ऑल इण्डिया वोमेनस कॉनफंेस, गीता मन्दिर सेक्टर 15 से विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ साई धाम एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर्स, वृन्दा इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर डा. विजय लक्ष्मी शर्मा, श्रीजी इन्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या संध्या तिवारी आदि गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन आज़ाद शिवम दीक्षित ने सुचारू रूप से किया। प्रधानाचार्या डॉ. बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी।