Faridabad NCR
साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अप्रैल। साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों को परिणय सूत्र में बाधा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, फरीदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया और रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल के मुकेश अग्रवाल का स्वागत अंगवस्त्र पहना कर किया गया। शिरडी साई बाबा स्कूल निःशुल्क उत्तम शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क भोजन, स्टेशनरी, यूनिफार्म देने के लिए जाना जाता है। इस विद्यालय में सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। साई धाम स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांकृतिक कार्यकमों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि हरियाणा शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह और इनके किये जा रहे सामाजिक कार्यों जैस कि निःशुलक शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा आदि की अति प्रशंसा की। फरीदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया साई धाम द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डा. मोतीलाल गुप्ता (संस्थापक अध्यक्ष, साई धाम) का जीवन हम सब के लिए प्ररणा स्रोत हैं। साई धाम जिस प्रकार वंचित बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा दे रहा है। उससे इन बच्चों का जीवन परिवर्तन हो रहा है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बैंड इत्यादि दिया गया। सभी दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों ने साई धाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल से मुकेश अग्रवाल (शिवालिक वाले) ने 25 शादियों को स्पॉन्सर किया। मन्जू भाटिया, साई सहारा समिति, ऑल इंडिया वोमेन काउंसिल और संजय अग्रवाल ने इस मंगल कार्यकम में बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साई धाम के जय नारायण अग्रवाल, स्नेह लता अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, नीलम सिंघल, संदीप सिंघल, कविता सिंघल, दिनश जैन, डॉ सुमित वर्मा, विजय गुप्ता, अमित आर्या, प्रेम पसरिजा, सुधीर आर्या, धिरेन्द्र श्रीवास्तव, ईशा गुप्ता, सीके मिश्रा, रश्मी मिश्रा, यूएस अग्रवाल, रतन मुंशी, जे आर ग्रोवर, मुनिराज, नरेन्द्र जन, सुधीर मेहता, बीएस जैन, दीपक कपिल, संदीप चौधरी, वी के गुप्ता, सुशमा गुप्ता, ओपी गर्ग, विनिता, मुस्कान, पलक व अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित ने सुचारू रूप से किया। शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी।