Faridabad NCR
262वां तेरापंथ स्थापना दिवस व शपथ ग्रहण समारोह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जुलाई। आज अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद फरीदाबाद के सत्र 2021-22 के नव मनोनीत अध्यक्ष राजेश जैन ने सभा अध्यक्ष रोशन बोरड़ से शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित किया गया। तत्पश्चात स्थानीय तेयुप अध्यक्ष राजेश जैन ने सत्र 2021-22 की नव गठित पूरी कार्यसमिति टीम की घोषणा करते हुए सभी को शपथ दिलाई। तत्पश्चात तेयुप अध्यक्ष राजेश जैन ने किशोर मंडल संयोजक दिव्यांश नाहटा व सदस्यों को शपथ दिलाई। मुकेश जैन को उपाध्यक्ष प्रथम, विवेक बैद को उपाध्यक्ष द्वितीय, विनीत बैद को मंत्री, जितेंद्र लुनिया को सह मंत्री प्रथम, गौरव आंचलिया को सह मंत्री द्वितीय, लोकेश चोपड़ा को कोषाध्यक्ष व आदित्य बांठिया को संगठन मंत्री के रूप में चयनित किया गया।
अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि संगठन अभातेयुप द्वारा निर्देशित सेवा, संस्कार और संगठन के कार्यों को पूर्ण समर्पण के साथ करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। अभातेयुप रक्तदान के क्षेत्र में विश्व व्यापी पहचान रखती है, तेयुप फरीदाबाद, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक को रिकार्ड्स इत्यादि में अपना नाम दर्ज करवाने वाली अभातेयुप की शाखा परिषद है और रक्तदान के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर भी विशिष्ट कार्य होता है। परिषद लोगों का मरणोपरांत नेत्रदान करवाने का प्रयास करती है और इस क्षेत्र में भी अच्छा कार्य करने हेतु परिषद संकल्पित है।
परिषद द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की रूपरेखा बना रहे हैं, जिसके माध्यम से जनमानस को रियायती दरों पर उच्च स्तर की डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान की जाती हंै। युवाओं को नशा मुक्त रहने की प्रेरणा देते हुए सामायिक साधक, तपोयज्ञ, जैन संस्कार विधि आदि विविध आयाम से संगठन के सदस्यों के आध्यात्मिक विकास का प्रयास किया जाएगा। वक्तव्य और व्यक्तित्व शैली के विकास हेतु कॉन्फिडेंस पब्लिक स्पीकिंग कोर्स भी इस वर्ष किया जाएगा।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी और महामंत्री मनीष दफ्तरी ने नव मनोनीत अध्यक्ष राजेश जैन सहित सभी चयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं प्रेषित की और अभातेयुप निर्देशित सेवा-संस्कार-संगठन के विविध आयामों में सक्रियता से कार्य करने हेतु आह्वान किया। 262वां तेरापंथ स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपरांत महिला मंडल व तेयुप व किशोर मंडल का शपथ ग्रहण एक साथ सम्पन्न हुए। इस कार्यक्रम में सभा,महिला मंडल, अणुव्रत समिति, सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व समाज के श्रावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन व आभार ज्ञापन विनीत बैद ने किया।