Faridabad NCR
8 मामलों का निस्तारण कर 27 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार, 39,61,997/-₹ बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किए जा रही है इसी कड़ी में साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 39,61,997 रुपए बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 से 8 अगस्त तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 8 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के 3, NIT के 2 व बल्लभगढ के 3 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 39,61,997/- ₹ बरामद किये हैं तथा 149 शिकायतों का निस्तारण कर ₹1,93,700/- रिकवर किये हैं, साथ ही ₹ 9,61,825 खातों में फ्रिज कराये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में हैदर अली, आकाश विश्वकर्मा, सज्जन, अनिकेत चौधरी, सोहंग कुमार मकवाना, गुलटन यादव, पंकज कुमार, दीपक रावत, तौफीक, प्रकाश, सुवालका, असलम खान, मनमोहन सिंह, सुमित कुमार, नीरज कुमार, पूजा सिंह, आरती चौहान, अभिषेक, आनंत कृष्णन, सज्जन दास चारण, बबलू कुमार, अमित छेत्री, लालू कुमार, ओमाराम, शेखर, मनीष सोहनलाल व धारु राम का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामले में लोगों के द्वारा लालच दिखाना, डर व जागरूक न होना ठगी का कारण है।
उन्होंने आगे बताया कि आजकल साइबर अपराधी निवेश में मुनाफे का लालच दिखाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पहले मुनाफा देकर लालच में लिया जाता है बाद में उनकी जीवन भर की कमाई पूंजी को ठग लिया जाता है, इस प्रकार के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसलिए सावधान रहें और सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले निवेश संबंधित किसी भी लिंक को ना खोलें।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।