Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस ने आज लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ 29 मुकदमें भी दर्ज किए हैं। अनावश्यक रूप से रोड पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 143 चालान किए है। 22 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया है। आदेशों की अवहेलना करने वालों से ₹75000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अभी तक 304 एफआईआर दर्ज कर 420 लोगों को गिरफ्तार किया है। वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2123 चालान कर 561 वाहनों को इंपाउंड कर उनसे 16 लाख 97 हजार ₹500 रुपए जुर्मान वसूला है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार ने हरियाणा राज्य में लॉक डाउन किया हुआ है। सभी को घरों में रहने एवं अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमने के लिए बोला गया है। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने घरों में रहे और संक्रमित होने से बचें।