Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सैट्रल में मवई साई नगर, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास 29 जूलाई को उसके पास एक कॉल जिसने अपने आप को इंडस्लैंड बैंक का कर्मचारी बताया और उसने उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने की बात कही। जिसके बाद उसने उसके पास एक लिंक भेजा और जिस फार्म को भरने के बाद उसके खाता से 29,500/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार (59) वासी गाँव नागल, दिल्ली, साहिल कपूर (32) वासी मुल्तान कॉलोनी, हिसार हाल बजाज एनक्लेव ओल्ड पालम रोड ककरोला द्वारका दिल्ली व अमन (30) वासी जैन कॉलोनी पार्ट 3 उत्तम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मनोज ने साहिल और अमन को सैलरी पर रखा हुआ था, जिनसे वह अपने घर पर ही ठगी के लिए कॉलिंग का काम करवाता था। साहिल B.A. LLB तथा अमन 12th पास है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।