Faridabad NCR
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 47,75,000/-रू की ठगी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सेक्टर-88 मे रहने वाले व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि वह यस सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म जिस एप पर निवेश का काम होता है उनके साथ व्हाट्सएप पर जुड कर काफी समय से ठगों द्वारा दी जानकारी को देख रहा था, तो उसने भी निवेश की योजना बनाई। जिसके बाद उसने 47,75,000/-रू इंट्रा डे ट्रेडिंग, स्टॉक और दो आईपीओ में निवेश करे। जिसके बाद ठगों ने उसके मैसेज और कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। जिसकी शिकायत उसने साइबर थाना सैंट्रल में जिसपर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी विनोद वासी गाँव रणोदर, जालोर हाल हाऊसिंग बार्ड कालोनी, जोधपुर, अजत वासी इडुकीया हाल रिंग रोड जोधपुर व अरविंद वासी गाँव सरनाउ, जालोर हाल रिंग रोड जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी डुप्लिकेट आईडी बनाकर बैंक खाता खुलवाते थे जिनमें ठगी का पैसा आता था। अजत के खाता में मामले के 11.80 लाख रूपये आये थे। खाता में आये पैसो को विनोद निकलवा कर अरविंद को दे देता था। जो आगे ठगों के पास भेज देता था।
आरोपियों को अधिक पुछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।