Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पवन सरपंच गांव ताजूपुर ने थाना भूपानी में एक शिकायत दी कि उनके गांव के चरागाह में एक नौजवान व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जिसे किसी ने छुपाने के लिए ये शव फेंका है। जिस शिकायत पर थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने मामलें में कार्रवाई करते हुए सोहेल खान(23) वासी दयाल नगर, आजाद खान(28) वासी गांव सेहतपुर फरीदाबाद व शिवशंकर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक का नाम दिनेश वासी ग्रीन फिल्ड कॉलोनी है। मृतक व तीनों आरोपी दोस्त है। 31 जनवरी को वे चारो सोहेल के ऑटो में बैठकर जैतपुर नजदीक दूर्गा बिल्डर के पास नशा करने के लिए रुके थे। जहां उनका आपस में झगडा हो गया। जिसमें सोहेल ने मृतक पर ईंट दे मारी थी, आजाद ने मृतक की गर्दन पर पैर रखा था व शिवशंकर ने मृतक का गला का शव ऑटो में रखकर ताजुपूर गांव के जंगलों में फेंक आए थे। आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है।
आरोपी सोहेल व आजाद 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है वहीं शिवशंकर को जेल भेजा गया है।